Winter Tips: देसी जुगाड़ भिड़ाकर ठंड में सुखाएं गीले कपड़े, प्रॉब्लम को ऐसे कर दें बाय
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में कपड़े सुखाने में बहुत ही समस्या आती है. भींगे हुए कपड़े कई दिनों तक नहीं सूखते हैं. इस स्थिति में धोने के बाद भी कपड़ों से बदबू आने लगती है. लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देसी जुगाड़. तो चलिए जानते हैं देसी उपाय.
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में कपड़े सुखाने में बहुत ही समस्या आती है. भींगे हुए कपड़े कई दिनों तक नहीं सूखते हैं. इस स्थिति में धोने के बाद भी कपड़ों से बदबू आने लगती है. लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा देसी जुगाड़ जिससे आपके कपड़े सूख भी जाएंगे और अकड़ेंगे नहीं यानी कि नर्म बने रहेंगे. तो चलिए जानते हैं देसी उपाय.
हीटर का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप हीटर का इस्तेमाल घर में करते हैं तो इसे जलाकर कपड़े सुखा सकते हैं. क्योंकि हीटर घर को गर्म कर देता है. हीटर कमरे में मौजूद नमी को सोख लेता तो इस परिस्थिति में जिस घर में आप हीटर जलाएं उसी घर गीले कपड़ों को रख दें. ऐसा करने से आपके कपड़े जल्दी सूख भी जाएंगे साथ ही साथ अकड़ेंगे भी नहीं.
हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास हेयर ड्रायर है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से भी कपड़े जल्दी सूखते हैं. यह बहुत ही सिंपल और फास्ट तरीका है कपड़ों को सुखाने का. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके आप छोटे-छोटे कपड़े आसानी से सुखा सकते हैं. हालांकि इसका इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसे थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाएं और बंद करते रहें. नहीं तो यह खराब हो सकता है.
कपड़ों से निचड़कर निकाल दें पानी
ठंड के मौसम में आप अपने कपड़ों को धोने के बाद उसे अच्छे से निचोड़ें. जिससे की कपड़ों का अतिरिक्त पानी बाहर आ जाए. अगर कपड़ों में पानी जमा रहेगा तो वह सूखने में ज्यादा समय लेगा वहीं अच्छी तरह से निचोड़ देंगे तो यह आसानी से सूख जाएगा.
धूप दिखते ही न करें देर
वहीं अगर इस मौसम में आपको धूप दिख जाए तो बिना किसी बात की देर किए इसका पूरा फायदा उठाएं. इस दौरान आप खुद भी धूप में बैठकर विटामिन डी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ गीले कपड़ों को धूप में रखकर तेजी से सुखा सकते हैं. धूप में कपड़ों को रखने से उसका दुर्गंध भी दूर हो जाएगा साथ ही उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया भी मर जाएगा.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी करें तो किसी जानकार व्यक्ति की सलाह जरूर लें)