Happy New Year 2021 Wishes: इन हैप्पी न्यू ईयर मैसेज के साथ अपनों को दें नए साल 2021 की बधाई
नए साल (New Year 2021) का आगाज हो चुका है. जनवरी 2021 के पहले हफ्ते तक लोग नए साल का जश्न (New Year 2021 Celebration) मनाते हैं और लोगों को इसकी बधाई भी देते हैं. अगर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों व शुभचिंतकों को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021) देना चाहते हैं तो उन्हें ये मैसेज भेज सकते हैं.
नई दिल्ली: नया साल नई उम्मीद, नई शुरुआत और नए संकल्पों का पैगाम लेकर आता है. जो सपने बीते साल अधूरे रह गए थे, इस दिन उन्हें पूरा करने के लिए नई ऊर्जा का संचार होता है. नया साल (Happy New Year 2021) अपने साथ ढेर सारी खुशियां और नई उम्मीदें लेकर आता है. हर नए साल पर हम अपनी जिंदगी में कुछ नया करने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ते हैं.
नए साल के पहले दिन हम अपनी बुरी आदतों को पीछे छोड़ नई चीजों को अपनाते हैं, एंजॉय करते हैं और खूब सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इन सबके बीच एक चीज जो हम कभी नहीं भूलते, वह है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल पर शुभकामनाएं (Happy New Year 2021 Wishes) देना.
हैप्पी न्यू ईयर 2021
नए साल 2021 (Happy New Year 2021) का आगाज हो चुका है. साल 2020 कोरोना (Coronavirus) के साथ कई बड़ी विपदाएं लेकर आया था. इसलिए यह मौका है खुद को पहले से बेहतर बनाने का. New Year 2021 के मौके पर कुछ महान विचारों को जानिए और समझिए, जो हमें आगे बढ़ने और सफल होने की सीख देते हैं. यहां हम आपके लिए नए साल पर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश (Happy New Year 2021 Wishes), न्यू ईयर कोट्स (New Year Quotes), नए साल की शायरी (New Year Shayri Wishes) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, कुलीग्स और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Travel In India: भारत की इन 6 जगहों पर सर्दी में भी लें गर्मी का मजा, दिल हो जाएगा खुश
नए साल के बधाई संदेश
1. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सबको रास आए.
2. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर. बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.
3. मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिलें भरपूर. पूरी हों आपकी सारी आशाएं, नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
4. तू नया है तो दिखा सुबह नई, शाम नई, वरना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई. नया साल मुबारक हो ...
5. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!
6. जिंदगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं और साल गुजरते चले जा रहे हैं. नए साल की बधाई ...
7. इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो, भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे.. इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो.
VIDEO
यह भी पढ़ें- Budget Trip: अब न लें बजट की Tension, मात्र 10 हजार रुपयों में इन जगहों पर एंजॉय करें New Year
नए साल के बधाई संदेश
न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) के पीछे मान्यता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा. पिछले साल की गलतियों से सबक लेते हुए नए साल की खुशनुमा शुरुआत करें. इन न्यू ईयर मैसेज (New Year Wishes In Hindi) में से अपनी पसंद का मैसेज भेजकर एक-दूसरे को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021 Wishes) दें.
1. डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट
2. भुलाकर सारे दुख भरे पल, दिल में बसा लो आने वाला कल, मुस्कुराओ खुलकर चाहे जो भी हो पल... क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के रंग...
3. भूल जाओ हर बात पुरानी, प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी.. खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल, नए साल में डुबो दो अपने सारे पल..
4. रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, आपको और आपके परिवार को, हैप्पी न्यू ईयर 2021 से पहले!!
5. आप जहां जाएं, वहां से टियर करें ऑल क्लियर, सब लोग आप को ही मानें अपना डियर, आपकी हर राह हो ऑलवेज क्लियर… खुदा दे आपको एक झक्कास न्यू ईयर!
6. नया साल आए बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला..! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
न्यू ईयर स्टेटस
नया साल शुरू होने से पहले ही लोग गूगल पर नए साल की बधाई (New Year Wishes) और न्यू ईयर स्टेटस (Happy New Year 2021 Status) ढूंढना शुरू कर देते हैं.
1. मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें, 52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन सबकी दुआएं मिलें. नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
2. आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे, ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए, इसी दुआ के साथ आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
3. कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, नेटवर्क बिजी हो जाएगा तो विश करेगा कब? इसलिए सभी को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर.
4. इतिहास गवाह है…जब भी कोई नया साल आया है तो…एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है….
5. लम्हा-लम्हा वक्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा, आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की विशेज दे दूं, वरना बाजी कोई और मार जाएगा.
6. दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे, दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे. यही दुआ करते हैं हम ऊपर वाले से, नया साल आपको बहुत-बहुत भाए.
यह भी पढ़ें- भारत की इन 5 जगहों पर देखें Sun Rise, नया साल बन जाएगा यादगार
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स
नया साल नई शुरुआत का पैगाम है. नई उम्मीदों को इस दिन पंख लग जाते हैं. नए साल के स्वागत में तमाम तैयारियां की जाती हैं. साल का पहला दिन इतने जोश से मनाएं कि साल के बाकी दिन भी उतने ही खुशगवार बीतें. इसके लिए हमें खुद से कुछ वादे करने चाहिए, जो हमें पूरे साल पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रखेंगे. कुछ ऐसे ही खास हैं ये न्यू ईयर कोट्स (Happy New Year Quotes), जिन्हें आप अपने करीबियों के साथ शेयर कर सकते हैं.
1. नए रंग हों, नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया.. नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नई बहारें लेकर आएं जीवन में मधुमास नया ...
2. बीत गया जो साल भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...
3. 2020 तो अब कुछ ही पलों में गुजर जाएगा, यकीन है हमें नया साल खुशियां ही लाएगा, करिए तोहफे कबूल आप भी नए साल के, वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा, हैप्पी न्यू ईयर 2021
4. नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि यह हमारी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका है. नव वर्ष मंगलमय हो.
5. नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ. आपको यह नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ. नया साल मुबारक हो.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें