क्रिसमस (Christmas) और नया साल (New Year) आने वाला है. इन मौकों पर लोग छुट्टी और जश्न के मूड में रहते हैं. इस दौरान अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो जानिए भारत की कुछ ऐसी जगहें (Travel In India), जहां पर आप मात्र 10 हजार रुपये में छुट्टियां एंजॉय (Budget Holiday) कर सकते हैं.
उत्तराखंड में औली नाम का एक छोटा सा गांव है. सर्दियों में यहां पर हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है. यहां के नजारों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. दिल्ली से औली पहुंचने में 14 घंटे लगते हैं. यहां पर सही रेट में होटल मिल जाते हैं.
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के तट पर गंगा आरती का आनंद लिया जा सकता है. कई कंपनियां 4000 से 5000 रुपये में ऋषिकेश की पूरी यात्रा करवाती हैं. यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं.
अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग (Tawang). सर्दियों में यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. यहां अधिकतर बौद्ध मठ के लोगों को देखा जाता है. यहां पर घूमने में जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है.
उत्तराखंड में स्थित मसूरी एक मशहूर और खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. यहां दिसंबर और जनवरी के महीने में जमकर बर्फबारी होती है. देहरादून से मसूरी 40 किलोमीटर दूर है. यहां पर आप 10000 रुपये में आराम से घूम सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़