नई दिल्ली : हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि कैसे उसके बॉस ने उसे ऑफिस में नाश्ते के लिए सेम और अंडों को माइक्रोवेव में गर्म करने से मना कर दिया और इसके लिए उसे कहा कि ये ब्रेक टाइम नहीं है. लेकिन इस मामले में लोगों ने खूब अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए जानें, पूरे मामले में क्या हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटिश महिला ने बताया कि कैसे उसके बॉस ने ब्रेकटाइम आउट होने पर ऑफिस के माइक्रोवेव में बीन्स और अंडे गर्म करने को लेकर रोक दिया. महिला ने इस संबंध में लोगों से पूछा कि क्या उसके बॉस ने सही किया है. इस पर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. 


काम के बीच जाने के लिए किया मना


महिला ने बताया कि उसके लाइन मैनेजर ने कहा कि तुम अक्सर काम के समय अंडे और बींस माइक्रोवेव करती हो. तुम्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. महिला का कहना है कि ये देखकर मैं हैरान थी क्योंकि ऑफिस में ऐसे स्मॉल स्क्रीन ब्रेक होने जरूरी होते हैं. 


ये भी पढ़ें :- पार्टनर से झगड़ा होने पर सबसे ज्‍यादा हो रहीं ये घटनाएं, चौंकाने वाली बात आई सामने


मिड मॉर्निंग करती है ब्रेकफास्ट


महिला ने बताया कि मैं सुबह सबसे पहले उठते ही कुछ नहीं खा सकती इसलिए मैंने हमेशा मिड मॉर्निंग अपने डेस्क पर ब्रेकफास्ट करती हूं. इसीलिए अक्सर मैं स्टाफ माइक्रोवेव में अपना ब्रेकफास्ट गर्म करके डेस्क पर खाती हूं. उसने बताया कि मैंने ये दो महीने पहले नई नौकरी ज्वॉइन की है. मुझे सभी रोजाना डेस्‍क पर ब्रेकफास्ट करते देखते हैं. लेकिन लाइन मैनेजर सहित किसी ने भी इसे मुद्दा नहीं बनाया है. 


माइक्रोवव में बनाती है अंडा


महिला ने बताया कि हमारे ऑफिस में माइक्रोवेव और टोस्टर है, इसलिए कभी-कभी मैं बीन्स या अंडे का एक स्मॉल टब में घर से फेंट कर लाती हूं और माइक्रोवेव में उन्हें गर्म करने में 2 मिनट लगते हैं.


ये भी पढ़ें :- जब ब्रेस्टफीडिंग करवाते समय निकलने लगा 'मिल्कशेक'! सामने आई ये वजह


नाश्ते से पहले करती है दो घंटे काम


महिला ने खुलासा किया कि वह अपनी डेस्क छोड़ने से पहले या नाश्ता. गर्म करने जाने या नाश्ते के लिए एक कप चाय लाने से पहले दो घंटे तक डेस्क पर बैठकर काम करती थी. लेकिन लाइन मैनेजर ने उससे कहा कि माइक्रोवेव और टोस्टर का उपयोग केवल लंच टाइम के दौरान किया जाना चाहिए.


बदबू आने के कारण किया मना


एक यूजर ने कमेंट किया है कि बॉस ने टाइम और काम का बहाना बनाया है लेकिन हो सकता है कि उसके खाने से बदबू आने के कारण बॉस ने ऐसा किया हो क्योंकि माइक्रोवेव में अंडा गर्म करने से स्मैल आ सकती है. वहीं कुछ ने इसे गलत बताया है. जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें भी ऑफिस में खाना गर्म करने की परमिशन नहीं है. हालांकि महिला को इस संबंध में ऑफिस के आला अधिकारियों को रिपोर्ट करने के लिए भी कमेंट आए हैं. लेकिन महिला ने अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें :- इस देश में टिड्डियों को भी बनाया गया भोजन, नाश्ते में लोग खाएंगे टिड्डे