टिड्डियां खाने की मिली परमिशन, भोजन के रूप में दी गई मान्‍यता
Advertisement
trendingNow11028377

टिड्डियां खाने की मिली परमिशन, भोजन के रूप में दी गई मान्‍यता

Locusts Eating Trend: दुनियाभर में खाने के अजब-गजब ट्रेंड्स हैं. अब एक देश में टिड्डियों को खाने की परमिशन भी मिल गई है. जानें, क्या है पूरा मामला.

टिड्डियों को खाने की मिली परमिशन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा टिड्डियां होती हैं जो कि फसलों और खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देती हैं. लेकिन अब इससे निपटने के लिए यूरोपीय आयोग (European Commission) ने टिड्डियों को खाने के लिए मंजूरी दे दी है. इस परमिशन को मिलने के बाद अब इंसान नाश्ते में टिड्डियों का सेवन कर सकते हैं. आइए जानें, आखिर क्यों हुआ है ये. 

  1. टिड्डियों में मौजूद होते हैं पोषक तत्व
  2. बरसात में पैदा होते हैं टिड्डे
  3. यूरोपियन यूनियन ने टिड्डियों के सेवन की दी मंजूरी

क्या कहना है यूरोपीय संघ का?

इंसानों द्वारा टिड्डियों को खाना सुरक्षित है. इस तरह से अब यूरोपियन यूनियन (European Union) की अप्रूव्ड फूड लिस्ट में टिड्डियां भी जुड़ गई हैं. ये दूसरी बार हुआ है जब कीड़ों को खाने के लिए सुरक्षित माना गया है. इससे पहले जून में यूरोपियन यूनियन ने बीटल के यैलो मीलवर्म लार्वा को खाने के लिए अधिकृत किया था. 

इस तरह होगा टिड्डियों का सेवन

यूरोपियन यूनियन ने ये भी बताया कि टिड्डियों को नाश्ते के रूप में या खाने के रूप में खाया जा सकता है. इसके अलावा इन्हें सूखे या फ्रोजन रूप में उनके पंखों और पैरों को हटाकर या पाउडर बनाकर भी खाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :- मर्दों की ताकत को बढ़ा सकती है ये ‘मैजिक पिल’, रिसर्च में हुआ खुलासा

क्यों मिली टिड्डियों का खाने की परमिशन?

यूरोपीय फूड सेफ्टी अथॉरिटी (European Food Safety Authority) का कहना है कि कीट प्रजातियों के वयस्क टिड्डों ‘माइग्रेटोरिया’ को बिना किसी सुरक्षा की चिंता के खाया जा सकता है. ऐसा इसीलिए है, क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है. हालांकि टिड्डों का सेवन करने से उन लोगों को बचना चाहिए जिन्हें क्रस्टेशियंस, माइट्स और मोलस्क से एलर्जी हो क्योंकि इससे उनकी एलर्जी ट्रिगर हो सकती है.

टिड्डियों में मौजूद हैं ये पोषक तत्व  

फूड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, इन कीड़ों में हाई फैट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर और मिनरल्स हैं और साथ ही इनकी अत्यधिक पौष्टिक और स्वस्थ खाद्य स्रोत के रूप में पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें :- भारत में इन जगहों पर मर्दों की एंट्री बैन, चलता है सिर्फ औरतों का 'राज'

हर साल होती हैं फसलें बर्बाद

आपको बताते चलें, टिड्डियां हर साल भारत सहित दुनिया के कई देशों में हजारों एकड़ फसलें बर्बाद कर देती हैं. ये आमतौर पर भारी बारिश होने पर पैदा होती हैं. ये टिड्डे कुछ ही घंटों में कई किलोमीटर की यात्रा करते हैं और हवा के रुख की ओर कहीं भी जा सकते हैं. ये ग्रुप बनाकर उड़ते हैं. इनके एक दल में तकरीबन 4 करोड़ टिड्डे शामिल होते हैं. ऐसे में जब ये फसल पर हमला करते हैं तो एक दिन में 35 हजार लोगों का एक दिन का खाना खा जाते हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टिड्डे फसलों को किस हद तक नुकसान पहुंचाते हैं. 

LIVE TV

Trending news