Trending Photos
नई दिल्ली : हाल ही में एक मां उस समय घबरा गई जब उसकी ब्रेस्ट से सफेद की जगह मिल्कशेक की तरह गुलाबी रंग का दूध निकलने लगा. हालांकि दूध में ये बदलाव देखने में इस महिला को लगभग 6 वीक का समय लग गया.
जॉनसन ओवरबी कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने 6 सप्ताह के अंतराल में देखा कि स्तनपान के दौरान निकलने वाले दूध का रंग बदलने लगा है. दूध अलग-अलग बैग में डालकर जॉनसन ने एक वीडियो भी बनाया जो वायरल हो गया. 12.6 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखे जा चुके इस वायरल वीडियो में जॉनसन ने कहा किसी ने भी मुझे यह नहीं बताया था कि बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाते समय दूध कई रंगों में आता है.
वीडियो में जॉनसन दो बैग दिखा रही हैं एक में व्हाइट मिल्क है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि आमतौर पर आप ऐसे ही रंग के दूध की अपेक्षा करते हैं. फिर वो दूसरा बैग दिखाती है और मजाक में कह रही हैं कि ये स्ट्रॉबेरी मिल्क है.
ये भी पढ़ें :- सावधान! नमक का सेवन करें कम, दिमाग हो सकता है बीमार
llli.org के मुताबिक, गुलाबी दूध इस बात का संकेत है कि ब्रेस्ट से निकलने वाले दूध में ब्लड हो सकता है. दूध का ये कलर कुछ ही दिनों साफ हो जाना चाहिए क्योंकि ब्रेस्ट से दूध अधिक मात्रा में बहता है और बच्चे को मां का दूध पिलाना भी जरूरी है. हालांकि ऐसा दूध पीने से बच्चे की उल्टी या मल में ब्लड दिखाई दे सकता है जो कि आपके लिए बहुत डरावना हो सकता है. यह असल में आपके बच्चे का खून नहीं बल्कि आपके स्तन के दूध में मिले खून की वजह से हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- पार्टनर से झगड़ा होने पर सबसे ज्यादा हो रहीं ये घटनाएं, चौंकाने वाली बात आई सामने
रिप्रोडक्टिव एंडोक्रिनोलॉजी और इनफर्टिलिटी (Reproductive endocrinology and infertility) की डॉ. एमिली जैकब्स का इस संबंध में कहना है कि स्तन के दूध में खून आने का सबसे आम कारण ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डैमेज निपल्स, जैसे- दरारें या फफोले होना है. इस स्थिति में स्तनपान जारी रखना ठीक होता है और बेहतर है ताकि नलिकाएं बंद न हों. यदि कई दिनों तक ब्रेस्टमिल्क पिंक कलर का आए तो निपल्स पर आइसिंग करें और फीड के बाद निप्पल पर क्रीम लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- सलाद तो जरूर खाते होंगे, खाने का सही समय भी जानें!