नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर विभिन्न न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल (Exit poll 2019) के मुतबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा आ रहा है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 300 से अधिक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना अनुमान जाहिर किया है. चोपड़ा ने अपने एक फॉलोअर के सवाल के जवाब में यह ट्वीट किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहती है चोपड़ा की 'आकाशवाणी'
क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, "बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी लेकिन पिछले बार की तरह उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. एनडीए सत्ता में फिर से आएगा." दरअसल, चोपड़ा से एक यूजर पंकज ठाकुर ने सवाल करते हुए कहा था, "इस चुनाव में कौन सी पार्टी जीत रही है. इस पर आपकी होनी चाहिए." इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपना अनुमान व्यक्त किया. चोपड़ा ने यह ट्वीट 16 मई को किया था. हालांकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को पूरा हुआ. 


 



 


कई यूजर्स ने चोपड़ा को किया ट्रोल
चोपड़ा की यह 'आकाशवाणी' कई यूजर्स को रास नहीं आई. कई ने उनका बचाव किया. एक यूजर प्रशांत सिन्हा ने लिखा, 'भाई तुम अपना ज्ञान क्रिकेट पर बांटो.'



इस पर एक अन्य यूजर अर्जुन रावत ने चोपड़ा के ट्वीट का बचाव करते हुए कहा, 'वह देश के नागरिक हैं. अगर कोई उनसे सवाल पूछता तो जवाब देने में क्या हर्ज है. क्योंकि वह आपके मन का जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए आप उन्हें कुछ भी नहीं कर सकते."