लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'आज 'महापरिवर्तन' की प्रक्रिया का पहला चरण है. इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन सबको घर से बाहर आकर अपना अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए स्वस्थ लोकतंत्र, सशक्त संविधान और भाईचारे को बचाए और बनाए रखना चाहते हैं. आज आपको देश पुकार रहा है.'



बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कहा, 'सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की सरकार बनाने हेतु अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं.'


 



पहले चरण में यूपी के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान हो रहा है.