मुंगेर: बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने लोकसभा प्रचार अभियान (lok sabha elections 2019) के दौरान बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के संदर्भ में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि उस हमले के बाद ''दो जगह मातम था. एक पाकिस्‍तान में वहां होना भी चाहिए. दूसरा राहुल बाबा और गठबंधन वालों के यहां. उधर पाकिस्‍तान के आतंकवादी मरे उसमें आपके चेहरे का नूर क्‍यों गायब हो गया? क्‍या ममेरे, चचेरे भाई लगते हैं?''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तोपें लगा दी, सेना लगा दी, चौकसी बढ़ा दी. लेकिन मोदी जी भी 56 इंच के सीने वाले हैं. मोदी जी ने एयर फोर्स को कार्रवाई का आदेश दिया और एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ा दिये.''


उन्‍होंने कहा, ''ये कांग्रेस सरकार जब-जब चली पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे जवानों के सर काटे. उनको अपमानित किया. सरकार चुप रही. नरेंद्र मोदी सरकार आई. पुलवामा के अंदर आतंकियों ने हमला किया और हमारे 40 जवान शहीद हुए. इस बार पाकिस्‍तान ने सीमा पर टैंक लगा दिया कि कहीं पीएम मोदी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक न कर दें, पर मोदी सरकार का 56 इंच का सीना है. हमने पाकिस्‍तान जमीन पर जहाज़ से एयर स्‍ट्राइक किया.''



उन्‍होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व में 10 साल यूपीए की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिये थे. एनडीए की सरकार ने पांच साल में 6 लाख 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा रुपये दिये हैं. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''राहुल बाबा हमें पूछते हैं कि हमारी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया. अरे राहुल बाबा हमें तो सिर्फ पांच साल हुए हैं. कांग्रेस की सरकार ने तो 55 साल राज किया है, उन्होंने बिहार के लिए क्या किया.''



लालू पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि जब भी बिहार में लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद आती है तो जनता सहम जाती है. भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद और विकास से विमुख सरकार, लालू-राबड़ी की सरकार थी. 55 साल तक देश में कांग्रेस का शासन था, 15 साल तक बिहार में लालू-राबड़ी का जंगलराज था, इन वर्षों में बिहार के लिए क्या हुआ? पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए पीएम मोदी ढेर सारी योजनाएं लाएं हैं.