संतकबीरनगर (उप्र): बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना इसलिए आज डिक्शनरी की कोई ऐसी गाली नहीं होगी जो कांग्रेस, एसपी और बीएसपी नेताओं ने पीएम मोदी को न दी हो. शाह ने कहा कि वह इन नेताओं से कहना चाहते हैं कि वह गालियों का जितना कीचड़ फैलाएंगे, उतने ही शान से कमल खिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतकबीर नगर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ' नरेंद्र मोदी को कांग्रेस ,मायावती, अखिलेश सब गालियां दे रहे हैं, उन्हें कभी हिटलर कहा जाता है ,कभी मुसलोनी और कभी हत्यारा. दरअसल वह सहन नहीं कर सकते हैं कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने. 


शाह ने कहा, ‘ मैं इन नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप जितनी गालियों का कीचड़ फैलाओगे उतनी ही शान से कमल खिलेगा. मायावती कहती हैं कि मोदी पिछड़ा नहीं है, हां सही है कि वह पिछड़ा नहीं बल्कि अति पिछड़ा समाज से हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एक अति पिछड़ा समाज का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है.’



उन्होंने कहा 'पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए, पाकिस्तान समझा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक करेगा लेकिन 56 इंच के सीने वाले मोदी ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. देश भर में खुशियां मनाई जाने लगी, पटाखे फोड़े जाने लगे.'


'एयरस्ट्राइक के बाद लटके राहुल बाबा और बुआ-भतीजा के चेहरे'
अमित शाह ने कहा, 'लेकिन एयरस्ट्राइक के बाद राहुल बाबा और बुआ-भतीजा के चेहरे लटक गए इनके कार्यालयों में मातम छा गया. इन्हें लगा कि अब उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा. हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी मारे तो इनके गुट में क्यों खलबली मच गई? वो इनके चचेरे ममेरे थे क्या?'


शाह ने कहा, 'पाकिस्तान से गोली आएगी तो गोला जाएगा . देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बना दे, कोई भी आंख नही दिखा पायेगा, मोदी दोबारा पीएम बने एक-एक घुसपैठिये को घुस कर मारेंगे, देश को सुरक्षित मोदी के अलावा कोई नहीं कर सकता है.'


उन्होंने संतकबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को जिताने की अपील की . गौरतलब है कि प्रवीण निषाद पिछले उपचुनाव में गोरखपुर सीट से एसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे लेकिन इस लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गये और संतकबीरनगर से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.