अहमदाबाद: गुजरात में कई लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई हैं, जबकि यहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं और सत्तारूढ़ दल बीजेपी 19 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर पाई है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने केवल 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 


राज्य में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हुई शुरू
इस राज्य में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है चार अप्रैल तक चलेगी. शुक्रवार नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन था. राज्य में एक ही चरण में चुनाव होंगे ओर यहां 23 अप्रैल को मतदान होगा. 


दोनों दल एक-दूसरे के कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं
ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों दल महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर एक दूसरे के कदम की प्रतीक्षा कर रही हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है.


गुजरात की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने शुक्रवार को कहा, ‘प्रक्रिया चल रही है और शेष नामों की घोषणा में देर नहीं लगेगी.’ कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है और उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित हो जायेंगे.