बारां: लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elctions 2019) में झालावाड़ से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दुष्यंत सिंह की पत्नी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पुत्रवुध निहारिका भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसम्पर्क किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान निहारिका ने अपने पति के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य की उपलब्धियां बताकर उनके पक्ष में वोट की अपील की. चुनावी अभियान के दौरान उनके साथ जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, पूर्व विधायक ललित मीणा, नाथूलाल नागर, मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.



झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र राजे परिवार की परंपरागत सीट
आपको बता दें कि, राजस्थान का झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र को राजे परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह को इस बार भी बीजेपी ने झालावाड़ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव को जीतने वाले दुष्यंत अपनी मां वसुंधरा राजे के राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माने जाते हैं. यहां से लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे का 1989 से लगातार दबदबा रहा है. 1989 से लेकर 2004 तक वे यहां से सांसद रही हैं. वहीं, 2004 से लेकर 2014 तक के चुनाव के दौरान इस सीट से लगातार उनके बेटे दुष्यंत ने जीत हासिल की है. 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी सास और बीजेपी की दिग्गज वसुंधरा का जमकर चुनाव प्रचार किया था. निहारिका गुर्जर समुदाय से आती हैृ. जिनकी संख्या उनके पति के संसदीय क्षेत्र में काफी ज्यादा है. 


इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने यहां से प्रमोद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.