जमुई: बिहार के जमुई से चिराग पासवान मतगणना में शुरू से आगे चल रहे हैं और अब बस जीत का औपचारिक ऐलान बाकी रह गया है. चिराग पासवान 15वें राउंड में 354357 और आरएलएसपी के भूदेव चौधरी को 200552 बसपा के उपेंद्र रविदास को 20406 और नोटा को 26665 मत मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमुई में वोटो की गिनती खत्म हो गई है और अब पोस्टल बैलेट की गिनती बाकी रह गई है. 15वें राउंड में एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान 153805 वोट से आगे हैं.  चिराग पासवान ने इस बात से खुशी जताई कि जनता ने उन्हें एक बार फिर प्यार और आर्शीवाद दे रही है. उनका मानना है कि इसके पीछे उनकी और पार्टी की मेहनत है.



 
उन्होंने कहा कि यह उनकी पांच साल की मेहनत का फल है. चिराग पासवान की मजबूत स्थिति पर उनके पिता रामविलास पासवान ने कहा हर बेटा चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े. बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू बिहार में बेहतर काम किया और बेहतर संदेश दिया जिसकी वजह से जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है. 


आपको बता दें कि एलजेपी बिहार में सभी 6 सीटों पर जीत रही है और साथ ही एनडीए बिहार में पाटलिपुत्र और जहानाबाद छोड़कर सभी सीटों पर शुरू से आगे चल रही है. ऐसे में बिहार में एनडीए के नेताओं के हौसले बुलंद हैं.