जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों में घोषित संपत्तियों में राइफल्स, रॉल्स-रॉयस, पेंटिग्स, कलाकृतियां और किताबें शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह रौठौड़ द्वारा मंगलवार को दाखिल नामांकन में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास नौ लाख रुपये मूल्य की 15 राइफलें हैं. इनमें से 10 राइफलें उपहार में मिली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर की राजकुमारी और राजसमंद से भाजपा उम्मीदवार दिया कुमारी ने 64.89 लाख रुपये के जेवरात घोषित किए हैं. झालावाड़-बारन के सांसद दुष्यंत सिंह ने पांच रॉल्स-रायस कारें घोषित की हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत तीन लाख रुपये है.


कारोबारी और अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला ने स्वीकार किया है कि उनके पास 16 लाख रुपये मूल्य के पेंटिग्स और कलाकृतियां हैं.



कोटा से कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा ने अपनी संपत्ति के हिस्से में किताबों की घोषणा की है. उनके पास 25,500 रुपये मूल्य की किताबें हैं.