पणजी: गोवा में खनन गतिविधि की बहाली की कोशिश और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना 23 अप्रैल को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना के चुनाव घोषणापत्र के अहम वादे हैं. शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण गोवा से उम्मीदवार राखी प्रभुदेसाई नाईक ने मंगलवार को मडगांव में चुनाव घोषणापत्र जारी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभुदेसाई नाईक ने कहा, ‘‘शिवसेना खनन पर आश्रित लोगों के साथ सदैव खड़ी रही है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. इस चुनाव के लिए हमारा मुख्य आश्वासन यह सुनिश्चित करना है कि खनन शीघ्र बहाल हो.’’ 


इस तटीय राज्य में पिछले साल मार्च में खनन गतिविधि थम गयी थी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने 88 खनन लीजों का नये नवीकरण को खारिज कर दिया था.


गोवा की दो लोकसभा सीटों में एक दक्षिण गोवा सीट पर शिवसेना चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर प्रभुदेसाई का भाजपा के नरेंद्र सवाईकार, कांग्रेस के फ्रांसिस सरदिन्हा और आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स से मुकाबला होगा.


वैसे शिवसेना का गोवा विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.