Odisha Assembly elections 2019 Live: एक बार फिर BJD ने बनाई बढ़त, पटनायक के सिर सजेगा CM का ताज

Thu, 23 May 2019-9:10 pm,

इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान, इन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिये होने वाले मतदान के साथ ही हुए. ओडिशा विधानसभा चुनावों की गिनती थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है.

17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक हुए आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी संपन्‍न हुए हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान, इन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिये होने वाले मतदान के साथ ही हुए. ओडिशा विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.


मतगणना की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...

नवीनतम अद्यतन

  • नवीन पटनायक के नेतृत्व वाला बीजू जनता दल (बीजद) ओडिशा में लगातार पांचवीं कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने जा रहा है.  क्षेत्रीय पार्टी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा चुनाव में विपक्ष को बुरी तरह से परास्त किया है. बीजद राज्य विधानसभा की 146 सीटों में से 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में नवीन पटनायक को जीत की बधाई दी. 

     

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 146 विधानसभा सीटों में से बीजद 115 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर और कांग्रेस आठ सीटों पर और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

  • एसकेएम के उम्मीदवार सोनम लामा 630 वोटों से संघ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

     

  • चुनाव आयोग के मुताबिक,  बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार ओडिशा की 12 लोकसभा सीटों पर आगे चल रहे थे, जबकि भाजपा शुरुआती रुझानों के अनुसार नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आगे थी.

  • 5वीं बार नवीन पटनायक के सिर सजेगा ओडिशा के सीएम को ताज, लेकिन...

     

  • बीजद 102 विधानसभा सीटों से आगे है, जबकि भाजपा 26 सीटों से कांग्रेस के साथ राज्य में 15 सीटों पर आगे चल रही है.

  • विधानसभा में, बीजद 46 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से कहा कि ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों के रूझान आ चुके हैं. उन्होंने कहा, बीजद 12 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही हे.

  • ढेंकनाल में बीजद उम्मीदवार महेश साहू भाजपा उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि से 1,349 मतों से, जाजपुर में बीजद उम्मीदवार शर्मिष्ठा सेठी भाजपा उम्मीदवार अमिय कांत मलिक से 513 मतों से, कालाहांडी में भाजपा के बसंत कुमार पांडा बीजद के पुष्पेंद्र सिंह देव से 195 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

     

  • ओडिशा की चर्चित पुरी लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे बीजेपी नेता संबित पात्रा 1184 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • रुझानों के अनुसार ओडिशा विधानसभा में बीजेडी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. (147 विधानसभा सीटों में से 146 में चुनाव हुए, पटकुरा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव आयोग ने चक्रवात फानी के मद्देनजर स्थगित कर दिए). बीजद वर्तमान में 72 सीटों पर भाजपा के साथ 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 11 सीटों पर लाभान्वित होने के साथ तीसरे स्थान पर है.

     

  • ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. इस बीच कांताबांजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष सिंह सालूजा आगे चल रहे हैं. बीजेडी के उम्मीदवार राजेंद्र ढोलकिया नुआपारा सीट से आगे चल रहे हैं.

  • रघुनाथपल्ली और उमेरकोट सीट पर शुरुआती रुझान बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जा रहे हैं. बीजेडी के उम्मीदवार गुनूपुर, अथाम्लिक विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं.

  • सुबह 10.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ें...

  • ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से बीजू जनता दल के सुशांत कुमार राउत बढ़त बनाए हुए हैं.

     

  • ओडिशा की कुल 147 सीटों में से 110 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजू जनता दल 78 जबकि कांग्रेस 11 और बीजेपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

  • सुबह 10 बजे तक के रुझानों में 7 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर बीजेडी और 2 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 

  • चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार:

  • बीजेडी की उम्मीदवार मंजूला स्वान, अस्का विधानसभा सीट से आगे चल रही हैं. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सुशांत प्रधान बाऊध सीट से आगे चल रहे हैं.

  • सुबह 9: 15 बजे तक आए रुझानों में बीजेडी 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • बीजेडी ने छह विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है, जबकि भाजपा और कांग्रेस को दो विधानसभा सीटों पर शुरुआती बढ़त बनाई है. 

     

  • एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि साल 2000 से उड़ीसा के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे पटनायक में अब भी ओडिशा के लोगों का भरोसा बना हुआ है. 

     

  • पोल के मुताबिक बीजेडी को 147 सदस्यीय विधानसभा में 89-105 सीटें मिलने की संभावना है. यानी की पार्टी को साधारण बहुमत मिलने जा रहा है. 

  • आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, नवीन पटनायक पांचवी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकते हैं. आजतक- एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में 147 सीटों में से बीजेडी को 89-105, बीजेपी को 29-43, कांग्रेस को 8-12 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है. 

  • ओडिशा में मतगणना से एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने स्वीकार किया कि कांग्रेस राज्य में अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी और वह अपना विपक्ष का दर्जा भी गंवा सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link