नई दिल्ली: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कांग्रेस इन तीन उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 316 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने सुबह घोषणा की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


इसके बाद दो उम्मीदवारों की एक सूची जारी की गई. गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट और के मुरलीधरन को केरल की वडाकार सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. गांधी को वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने के फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में अपने जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. केरल में 20 लोकसभा सीटें है. तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें और कर्नाटक में 28 सीटें है.