दमन दीव: BJP के लालूभाई पटेल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?
2014 मतदान आंकड़ों के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 111808 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 56996 और महिला मतदाताओं की संख्या 54812 है.
नई दिल्ली: दमन दीव लोकसभा सीट प्रदेश की इकलौती सीट है. पहली बार इस सीट पर 1987 में मतदान हुआ था. इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. 111 किलोमीटर में फैला यह प्रदेश दूसरा सबसे छोटा (पहला लक्ष्यद्वीप) केंद्र शासित प्रदेश है. यहां केवल दो जिले दमन और दीव हैं. 2009 से लगातार इस सीट पर बीजेपी जीतती आई है. उससे पहले 1999 से 2009 तक तक लगातार कांग्रेस की जीत हुई थी. एकबार केवल निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई थी, नहीं तो यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों बारी-बारी से चुनते आ रहे हैं.
2014 के चुनाव में बीजेपी के लालूभाई पटेल ने कांग्रेस के केतन पटेल को 9222 वोटों से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी ने फिर से लालूभाई पटेल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भी केतन पटेल को उतारा है.
दादर नगर हवेली: बीजेपी के नाथूभाई पटेल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?
2014 मतदान आंकड़ों के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 111808 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 56996 और महिला मतदाताओं की संख्या 54812 है. ज्यादातर आबादी दमन जिले की है. इसकी आबादी 191173 और दीव की आबादी 52074 है.