इस सीट पर 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नाथूभाई गोमनभाई पटेल को और कांग्रेस ने प्रभु रतनभाई टोकिया को टिकट दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दादर नगर हवेली लोकसभा प्रदेश की इकलौती लोकसभा सीट है, जिसमें पूरा प्रदेश (केंद्र शासित प्रदेश) आता है. पहली बार इस सीट पर 1967 में चुनाव हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दबदबा रहा है. हालांकि, 2004 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 1999 के चुनाव में निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के नाथूभाई गोमनभाई पटेल 2009 से लगातार इस सीट से सांसद हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नाथूभाई गोमनभाई पटेल को और कांग्रेस ने प्रभु रतनभाई टोकिया को टिकट दिया है.
2009 डाटा के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 150704 है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 81061 और महिला मतदाताओं की संख्या 69,643 है. 2011 जनसंख्या के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 342853 है. 2014 में कुल 165286 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 90402 हैं.