नई दिल्ली: तिरूवन्नामलाई तमिलनाडु की की 39 लोकसभा सीटों में एक है. इस सीट का निर्माण 2008 में हुआ था. इसके अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. 2009 में पहली बार चुनाव हुआ जिसमें DMK की और 2014 के चुनाव में AIADMK की जीत हुई थी. 2019 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने SS कृष्णमूर्ति को, DMK ने सीएन अन्नादुरई को टिकट दिया है. बसपा ने बी बाबू को मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां नेशनल पार्टियों की नहीं, बल्कि क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है. DMK और AIADMK यहां की दो प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियां हैं. इस चुनाव में कांग्रेस DMK के साथ और BJP, AIADMK और PMK साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस 9 सीटों पर और बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों की सहयोगी पार्टियां DMK और AIADMK भी केवल 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर अन्य छोटी क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में 39 सीटों में 37 सीटों पर तो केवल AIADMK की जीत हुई थी. एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर PMK की जीत हुई थी. दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थी. DMK का खाता भी नहीं खुल पाया था.


धर्मापुरी संसदीय क्षेत्र : BJP की सहयोगी PMK 2014 की जीत को बरकरार रख पाएगी?


2014 आंकड़ों के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1352966 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 675321 और महिला मतदाताओं की संख्या 677645 है. 2011 मतगणना के मुताबिक, शहर की आबादी 144683 है. एससी की आबादी 13.30 फीसदी, एसटी की आबादी मात्र 1.3 फीसदी है.