लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो रही है. देश में 'मोदी लहर' ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. मतगणना हालांकि अभी जारी है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार, लोकसभा की कुल 542 सीटों में से भाजपा 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर आगे है. इसी बीच, राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई. आज का दिन निश्चित रूप से बीजेपी और उसके सहयोगियों का दिन है. अब कांग्रेस के लिए समय आ गया है कि वह अपने लिए कोई अमित शाह ढूंढे." महबूबा अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रही हैं और तीसरे स्थान पर चल रही है. जम्मू-कश्मीर में तीन सीट पर बीजेपी और तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आगे चल रही है. 



अनंतनाग सीट पर महबूबा मुफ्ती सहित ,जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जस्टिस हसनैन मसूद, भारतीय जनता पार्टी की सोफी यूसुफ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के निसार अहमद वानी, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के ज़फ़र अली, मानव रचना पार्टी के संजय कुमार धर, प्रगतिशील  समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुरिंदर सिंह और निर्दलीय उम्‍मीदवार इम्तियाज अहमद राथर, रिद्वाना सनम, रियाज अहमद भट, जुबैर मसूद, शम्स ख्वाजा, अली मोहम्मद वानी, गुलाम मोहम्मद वानी, कासिर अहमद शेख, मंजूर अहमद खान और मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग चुनाव मैदान में है. 


 



उधर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के  बीच ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, सभी जीतने वालों को बधाई, लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं. हम हार की विस्तृत व्याख्या करेंगे, जिसके बाद नतीजों को लेकर अपनी राय सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि काउंटिंग जारी है, प्रक्रिया पूरी होने के बाद VVPAT मशीन से मिलान होने का इंतजार करें.