संभल (दीपचंद्र जोशी): लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं. सुबह से ही मतदान केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं, कुछ जगहों पर छुटपुट हिंसा भी खबरें आ रही हैं. लेकिन संभल लोकसभा में सम्मिलित मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा के बूथ नंबर 231 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप
संभल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बूथ संख्या 231 पर जब एक महिला अधिकारी वोट डालने पहुंची, तो पीठासीन अधिकारी ने खुद ही साइकिल का बटन दबाकर वोट डाल दिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अधिकारी को बूथ से बाहर लाकर पिटाई कर दी. देखिए VIDEO...


 



 


अधिकारियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के आरोपों को किया खारिज
वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए ना के पीठासीन अधिकारी को मतदान बूथ से खींचकर बाहर लाकर उसकी पिटाई करना गलत है.फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद जुबेर को मतदान केंद्र से हटा दिया है. 


भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर भेज दिया है, इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने से मतदान केंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारी आक्रोशित हैं.