नई दिल्‍ली : यूपी के रामपुर से बीजेपी की उम्‍मीदवार जया प्रदा के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी को लेकर रामपुर में गैर-संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जया प्रदा के खिलाफ यह रिपोर्ट उनके उस बयान पर दर्ज कराई कई है, जिसमें उन्‍होंने आजम खान को निशाने पर लेते हुए बसपा प्रमुख मायावती का नसीहत दी थी. उन्‍होंने कहा था, 'आजम खान द्वारा मेरे ऊपर की गई टिप्‍पणी पर गौर करते हुए मैं कहना चाहूंगी कि मायावती जी आपको इस संबंध में जरूर सोचना चाहिए. उनकी एक्‍स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डलकर देखेंगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि आजम खान को सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन ने यूपी के रामपुर से अपना प्रत्‍याशी बनाया है. जया प्रदा और आजम खान के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. बीजेपी प्रत्‍याशी जय प्रदा पर पहले आजम खान ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. इसके बाद महिला आयोग की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था. यह बैन हटने के बाद शुक्रवार को आजम खान ने उनके साथ गलत व्‍यवहार अपनाए जाने का आरोप लगाया था.