नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उस विवादित ट्वीट पर शुक्रवार को निशाना साधा जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को हिंदू स्वास्तिक के पीछे दौड़ते दिखाया गया है. गुप्ता ने इसे आचार सहिंता का उल्लंघन तथा सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किया गया ट्वीट बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अमान्य घोषित किया जाना चाहिये और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के कारण उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये. 


गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, "यह न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से किया गया आपत्तिजनक ट्वीट है, बल्कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है." 


उन्होंने कहा, "वह (केजरीवाल) क्या संदेश देना चाहते हैं? हम उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने के कारण उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.