नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के नतीजों में राजस्थान की 25 सीटों के मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. राजस्थान में 25 केन्द्रों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है. ॉउन्होंने बताया कि 25 केन्द्रों पर राउंडवार मतगणना कराई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइव अपडेट


- राजस्थान की 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बाकि सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.


- सीएम अशोक गहलोत ने जनादेश को स्वीकार करते हुए, कार्यकर्ताओं से मायूस न होने की अपील की.


- 24 सीटों पर बीजेपी आगे, एक सीट पर अन्य आगे


- जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत जीते


- जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर जीते 


- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया.


- अजमेर से बीजेपी के भागीरथ चौधरी जीते


- चुरू से बीजेपी के राहुल कस्वां जीते


- भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष बहेड़िया जीते 


 



- बारां-झालावाड़ सीट से बीजेपी के दुष्यंत सिंह जीते


- श्रीगंगानगर से बीजेपी के निहालचंद मेघवाल जीते


- उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा 1 लाख 29 हजार वोट से आगे


- बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल 1 लाख 5 हजार वोटों से आगे चल रहे है.


- श्रीगंगानगर से बीजेपी निहालचंद 98 हजार से ज्यादा वोटों से आगे


- राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना जारी, 25 सीटों पर बीजेपी आगे


- राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना जारी, 24 सीटों पर बीजेपी, 1 पर अन्य  आगे


- राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना शुरू, सभी 25 सीटों पर बीजेपी आगे


- अलवर से बीजेपी के बाबा बालकनाथ 40 हजार वोटों से आगे


- राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी 24 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे


- 25 सीटों के रुझानों में 21 पर बीजेपी 3 पर कांग्रेस और 1 पर अन्य आगे


- बीकानेर से बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल आगे चल रहे है.


- राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी 17 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे


- भरतपुर से कांग्रेस के अभिजीत जाटव आगे, जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे


- बीजेपी 16 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे


- टोंक से बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया आगे 


- अजमेर से बीजेपी भागीरथ चौधरी आगे


- जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल आगे


- बीजेपी 16 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे


- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं.


- बीजेपी 4 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.


- शुरुआती रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे है.



उन्होंने बताया कि 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों का बिना किसी क्रम के चयन कर ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्चियों से वोटों का मिलान किया जाएगा.


कुमार ने बताया कि राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के ताजा आंकड़ों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी के जरिए भी मतगणना के रुझानों और परिणामों की जानकारी भी दी जाएगी.


(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)