ब्रू मतदातोओं के लिए राहत शिविर में होगा विशेष मतदान केंन्द्र
चुनाव विभाग की तरफ से ऐसा कदम इसलिए लिया गया ताकि त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे ब्रू मतदाता कन्हुम गांव में मतदान कर सकें.
आइजोलः त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे ब्रू मतदाता मिजोरम में 11 अप्रैल को मतदान करेंगे. त्रिपुरा की एकमात्र लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को होने वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि ब्रु मतदाताओं के लिए मिजोरम-त्रिपुरा सीमा के कन्हुम गांव में एक विशेष मतदान केंद्र बनाया जाएगा. भारत के निर्वाचन आयोग ने मिजोरम चुनाव विभाग को इसके लिए इंतजाम करने के निर्देश भी दे दिएं हैं. चुनाव विभाग की तरफ से ऐसा कदम इसलिए लिया गया ताकि त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे ब्रू मतदाता कन्हुम गांव में मतदान कर सकें.
मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने लोगों को दीं शुभकामनाएं
चुनाव आयोग ने त्रिपुरा सरकार को ब्रू मतदाताओं को राहत शिविरों से 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्रों तक लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि त्रिपुरा सरकार मतदान वाले दिन 12,000 से अधिक ब्रू मतदाताओं को उत्तर त्रिपुरा जिले में उनके राहत शिविरों से मिजोरम सीमा तक लाने की व्यवस्था करेगी. (इनपुटः भाषा)