पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है. शुक्रवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. बिहार में अंतिम समय में सभी नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बिहार में सांतवें चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी चरण में बिहार के 8 सीटों पर कुल 157 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 करोड़ 52 लाख 52 हजार 608 मतदाता करेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होने जा रहा है. सातवें चरण में कुल आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, नालन्दा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.



उन्होंने बताया कि आठों निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 करोड़ 52 लाख 52 हजार 608 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 60 हजार 176 सर्विस वोटर की संख्या है. कुल 1 करोड़ 52 लाख 52 हजार 608 वोटर में पुरूष मतदाताओं की संख्या 80,38,007 है, जबकि  महिला मतदाताओं की संख्या 71,53,924 है.


बिहार के इन आठों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 137 पुरूष और 20 महिला उम्मीदवार हैं. मतदान के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 15811 है. साथ ही इतने ही कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट प्रयोग में लाए जाएंगे. 


उन्होंने कहा कि बैलेट यूनिट की संख्या 26,233 है. नालंदा में उम्मीदवारों की संख्या 35 हैं, लिहाजा वहां तीन बैलेट यूनिट प्रयोग में लाए जाएंगे. 


संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब है. जहां मतदाताओं की संख्या 21 लाख 42 हजार 842 है. मतदान के लिए जो भी कैंपेनिंग हो रही है. यह कैंपेनिंग कल शाम छह बजे तक चलेगी.