नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के रुझान अब काफी हद तक सामने हैं.  मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि एक ईवीएम के सिग्नेचर में कुछ गड़बड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से तकरीबन 2 लाख वोटों से पीछे चल रही मातोंडकर ने इस संबंध में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.



अभिनेत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है. चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है.’’ 



पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही मातोंडकर ने 2019 के आम चुनावों को देश के लिए निर्णायक बताया था.


बता दें कि 2004 में एक्टर गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. 



4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म 'रंगीला' से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के बाद उर्मिला ने दो साल पहले खुद से 9 साल छोटे मोहसिन मीर अख्तर से शादी कर ली थी.  


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें