पटना: बिहार के एक चुनाव अधिकारी ने शनिवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने उन मतदान केंद्रों पर फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को कहा है. निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि जिस भी जगहों पर अच्छी खासी संख्या में दिव्यांग या दृष्टिबाधित मतदाता है वहां पर फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई जाए ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) संजय कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि स्काउट और गाइड स्टाफ स्वयंसेवक के तौर पर काम करेगा. ये लोग दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करेंगे.


उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रति विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से पांच फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर खरीदने को कहा गया है. सिंह ने कहा कि शनिवार को राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 36 मामले सामने आए .