Recruitment Scheme for Armed Forces: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (15 जून) को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और संबंधित सेवाओं में भर्ती के लिए 'अग्निवीरों' को प्राथमिकता देगी. यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,' माँ भारती की सेवा के बाद अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी. युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जय हिंद!'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश की युवा शक्ति को 'अग्निवीर' के रूप में माँ भारती की सेवा का अवसर प्रदान करने जा रही 'अग्निपथ योजना' भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी. सशस्त्र बलों के सामर्थ्य में अभिवर्धन के लिए लिया गया यह फैसला अभिनंदनीय है.'


UPSSSC Prelims Result 2021: यूपीएसएसएससी ने जारी किया इन पदों पर भर्ती का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


गौरतलब है कि राष्ट्र के समक्ष पेश आने वाली भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को बदलाव करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की.


अग्निपथ योजना के तहत जल, थल और वायु सेना में साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के के युवाओं की भर्ती होगी. इन्हें 4 साल के लिए सेवा पर रखा जाएगा. इस भर्ती के लिए 10वीं 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. इन्हें पहले चार साल के लिए रखा जाएगा. अगर सेना में वैकेंसी होगी तो इनमें से कुछ युवाओं को योग्यता के आधार पर रिटेन किया जाएगा.


UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए हो जाइए तैयार, 40 हजार पदों पर होने जा रहा रिक्रूटमेंट, जानें डिटेल


अग्निपथ, देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की इजाजत देता है. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिजाइन की गई है.


लाइव टीवी