Bank Recruitment 2022: इस बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
BOI Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 594 पदों को भरने के लिए यह भर्तियां निकाली गई हैं. संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bank Of India SO Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें क्रेडिट ऑफिसर, आईटी ऑफिसर और रिस्क मैनेजर समेत कई पद शामिल हैं. इन पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कुछ उच्च पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड का अनुभव भी होना चाहिए.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
इकोनॉमिस्ट- 2 पद
स्टेटिस्टिशयन- 2 पद
रिस्क मैनेजर- 2 पद
क्रेडिट एनालिस्ट- 53 पद
क्रेडिट ऑफिसर- 484 पद
टेक अप्रेजल- 9 पद
आईटी ऑफिसर- 42 पद
ये हैं भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 26 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 मई 202
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 मई 2022
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक इकोनॉमिस्ट और स्टेटिस्टिशयन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्री और 4 साल का अनुभव होना चाहिए. रिस्क मैनेजर के लिए संबंधित फील्ड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए. क्रेडिट ऑफिसर, टेक्निकल अप्रेजल और आईटी ऑफिसर के पदों पर संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री और कुछ सालों का एक्सपीरिएंस माना गया है. इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रुपये जमा करने होंगे. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.
यह भी पढ़ेंः ECIL Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां, 2.40 लाख रुपये महीना मिलेगी सैलरी