Daily GK Quiz: बताएं आखिर भारत के किस राज्य को `Sleeping State of India` कहा जाता है?
Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल 1 - विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
(क) गौरेया (Sparrow)
(ख) तोता (Parrot)
(ग) बी हमिंग बर्ड (Bee Hummingbird)
(घ) नीला चील (Blue Eagle)
जवाब 1 - (ग) गुंजन पक्षी (Hummingbird)
- विश्व का सबसे छोटा पक्षी बी हमिंग बर्ड (Bee Hummingbird) है. इसकी लंबाई मात्र 57 मिलीमीटर होती है. वहीं इसका वजन लगभग 1.6 ग्राम होता है. बता दें कि यह पक्षी सिर्फ कैरिबियाई सागर में स्थित देश क्यूबा (Cuba) में ही पाया जाता है
सवाल 2 - भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?
(क) सिद्धार्थ
(ख) आकाश
(ग) परम
(घ) विजेता
जवाब 1 - (क) सिद्धार्थ
- भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था.
सवाल 3 - ICC का मुख्यालय (Headquarter) कहां है?
(क) फ्रांस
(ख) इंग्लैंड
(ग) ऑस्ट्रेलिया
(घ) दुबई
जवाब - (घ) दुबई
- आईसीसी का मुख्यालय दुबई में है.
सवाल 4 - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
(क) फ्रांस
(ख) दक्षिण अफ्रीका
(ग) सऊदी अरब
(घ) चीन
जवाब 4 - (घ) चीन
चीन दुनिया में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश है. साल 2021 में चीनी सोने का उत्पादन कुल वैश्विक उत्पादन का 12% था.
सवाल 5 - किस राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है?
(क) नागालैंड
(ख) गोवा
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) गुजरात
जवाब 4 - (ग) मध्य प्रदेश
- भारत के मध्य प्रदेश राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है.