DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेल्फेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर और पब्लिकेशन असिस्टेंट के पद के लिए लोगों की भर्ती करना चाहता है. इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को पहले 28 जुलाई से 27 अगस्त 2022 तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आवेदन करना होगा. यह एग्जाम कब होगा इसकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर, डिप्टी मैनजेर, लेबर  वेल्फेयर इंस्पेक्टर, टेलर मास्टर के लिए 35 साल रखी गई है. वहीं असिस्टेंट स्टोर कीपर, पब्लिकेशन असिस्टेंट और स्टोर अटेंडेंट के लिए आयु सीमा 27 साल है. वहीं अकाउंटेंट के लिए आयु 52 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. टीजीटी के लिए आयु सीमा 30 साल और पीजीटी के लिए 36 साल रखी गई है. आवेदन फीस की बात करें तो कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.


Educational Qualification


Manager (Accounts) - इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम.कॉम.


Deputy Manager (Accounts)- एम.कॉम. (सेकंड क्लास) या बी.कॉम (फर्स्ट क्लास). बैंक या सरकारी कार्यालय या किसी पब्लिक लिमिटेड कंपनी के साथ दो साल का अनुभव.


Junior Labour Welfare Inspector - सीनियर सेकेंडरी स्कूल या समकक्ष. पॉपुलर खेलों में राज्य/राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी.


Assistant Store Keeper - साइंस सब्जेक्ट्स (भौतिकी और रसायन विज्ञान) के साथ मैट्रिक / हायर सेकेंडरी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रशिक्षित. दिल्ली प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित उचित पैमाने पर सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए.


Store Attendant - साइंस सब्जेक्ट्स (फिजिक्स और कैमिस्ट्री) के साथ मैट्रिक.


Accountant - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट.


Tailor Master - मिडिल यानी 8वीं पास. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिलाई और कटिंग में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर