Quiz: ऐसा कौन सा फल है जो इंसान का मांस खाता है?
General Knowledge Test: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - कुल कितने तरह के फल होते हैं?
जवाब 1 - भारत में 100 से ज्यादा प्रकार के फल होते हैं. मुख्य फल आम, केला, पपीता, अमरूद, चीकू, लीची, सेब, संतरा आदि हैं.
सवाल 2 - फलों की रानी कौन है?
जवाब 2 - मैंगोस्टीन (Mangosteen) नाम का फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे फलों की रानी या देवताओं का खाना कहते हैं. ये स्वाद में खट्टा-मीठा होता है.
सवाल 3 - भारत का सबसे प्रसिद्ध फल कौन सा है?
जवाब 3 - आम का फल विश्वप्रसिद्ध स्वादिष्ट फल है.
सवाल 4 - सबसे बड़ा फल का नाम क्या है?
जवाब 4 - तरबूज, खरबूजा या सफेदा आम न तो विश्व का सबसे बड़ा फल है और न ही सबसे भारी. असल में सबसे बड़ा फल कटहल है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे मीठा फल कौन सा है?
जवाब 5 - प्राकृतिक मिठास से भरपूर अंजीर को सबसे मीठा फल मानते हैं. अंजीर में विटामिन C, K, पोटैशियम, कैल्शियम आदि तत्व होते हैं.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है जो इंसान का मांस खाता है?
जवाब 6 - अनानास ही वो फल है जो इंसान का मांस खाता है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे खट्टा फल कौन सा है?
जवाब 7 - बिजोरा जो एक नींबू की प्रजाति है. सबसे खट्टा फल नींबू होता है.