GK Trending Quiz: अगर आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो जानते ही होंगे कि जीके बहुत मायने रखता है. जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.


सवाल: किसी आकृति के चारों ओर की कुल दूरी कहलाती है?
जवाब: किसी आकृति के चारों ओर की कुल दूरी को परिधि कहते हैं. 


सवाल: भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?
जवाब: बरगद का पेड़


सवाल: किस कीट के पंख रंगीन होते हैं?
जवाब: तितली


सवाल: भारत का जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब: भारत का जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. 


सवाल: क्षेत्रफल के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब: क्षेत्रफल के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है. 


सवाल: अंग्रेजों के किस कानून को काला कानून कहा जाता है?
जवाब: रोलेट एक्ट कानून को काला कानून कहा जाता है. 


सवाल: हाई कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाब: हाई कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीबी थीं. 


सवाल: MTS का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: MTS का फुल फॉर्म मोबाइल टेलीफोन सर्विस है. 


सवाल: क्या आप जानते है कि गुप्त वंश की स्थापना किसने की थी?
जवाब: गुप्त वंश की स्थापना श्री गुप्त ने की थी.