Sarkari Naukri Result: यदि आप एक सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास भारतीय खाद्य निगम (FCI), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM), भारत आयुर्विज्ञान संस्थान, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और अन्य समेत अलग अलग संगठनों में 7000 से ज्यादा अलग अलग सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन संगठनों ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट / टेक्निशियन, स्पेशलिस्ट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट ग्रेड 3 (AG-III), जूनियर इंजीनियर (JE), टाइपिस्ट, और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) और अन्य सहित अलग अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती के बारे में पोस्ट वाइज डिटेल जानने के लिए एक नजर डालें और इन पदों पर आवेदन करने से पहले पात्रता और अन्य डिटेल जरूर चेक करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEL Recruitment 2022
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सहायक और तकनीशियन समत अलग अलग 21 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 


CNCI Kolkata Recruitment
चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई), कोलकाता ने 27 विशेषज्ञ ग्रेड- I और II पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


AIIMS Rishikesh Recruitment 2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 33 ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बीएससी सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से नर्सिंग इन पदों के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 


DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन के 1901 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अतिरिक्त पात्रता के साथ विज्ञान में ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


FCI Category 3 Recruitment 2022 
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने सहायक ग्रेड 3 (AG-III), कनिष्ठ अभियंता (JE), टाइपिस्ट, और आशुलिपिक ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) और अन्य सहित कुल 5043 गैर कार्यकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए 05 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर