HSSC Group D Recruitment 2023 PDF: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 13536 ग्रुप डी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयन राज्य भर में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in के माध्यम से 26 जून, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान के तहत, HSSC राज्य भर में कुल 13,536 पदों पर भर्ती करने के लिए तैयार है. 18-42 साल आयु वर्ग के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक समेत शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


HSSC Group D Recruitment 2023: Educational Qualification
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक
मैट्रिक तक हिंदी/ संस्कृत एक सब्जेक्ट के रूप में.
आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षिक योग्यता का डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.


HSSC Group D Recruitment 2023: Age Limit
आयु सीम 18 से 42 साल के बीच रखी गई है.  आयु सीमा में छूट के डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.


HSSC Group D Recruitment 2023: Pay Scale
लेवल डीएल यानी 16900-53500 और लागू स्पेशल पे.


HSSC Group D Recruitment 2023: Criteria For Selection
सभी विभागों में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन वाले ग्रुप डी पदों के उम्मीदवारों के नामों का चयन और सिफारिश सामान्य पात्रता परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर की जाएगी.


HSSC Group D Recruitment 2023


  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in या hssc.gov.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर यूजर लॉगिन सेक्शन में जाएं.

  • अब आपको जरूरी डिटेल्स प्रदान करने के बाद जरूरी पदों के लिए आवेदन करना होगा.

  • उसके बाद, जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.

  • कृपया फ्यूचर के लिए उसी का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.