NHM UP Recruitment 2023: अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं और जॉब की तलाश में हैं तो एक शानदार अपॉर्चुनिटी आपका इंतजार कर रही है. दरअसल, नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट के कुल 1,199 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स नेशनल हेल्थ मिशन यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स दी जा रही है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस डेट तक करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैडिडेट्स के पास 18 मार्च 2023 को शाम 6 बजे तक का समय है. इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके लिए चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं, जैसे कि एमडी/डीएनबी/एमएस/डीए/पीजी/एमबीबीएस (कंसर्न स्पेशलिटी). इसके अलावा कैंडिडेट्स को अपनी फील्ड में काम करने का अनुभव होना चाहिए. डिटेल में जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते हैं. 


आयु सीमा 
नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में निकली इस भर्ती के लिए 65 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एनएचएम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर टॉप राइट साइड में दिए कॉलम 'Opportunities' पर क्लिक करें. 
इसके बाद अपकमिंग एग्जाम्स की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यहां 'ऑनलाइन अप्लाई' का ऑप्शन मिलेगा.
इस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर लें.
भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.


यहां देखें भर्ती का ऑफिशियल नोटिस 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं