RRB ASM Salary: ज्यादातर युवा इंडियन रेलवे की नौकरी करने चाहते हैं और इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं. रेलवे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतरीन सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराता है. ऐसे में यह जॉब ज्यादा सिक्योर मानी जाती है. हर साल रेलवे द्वारा अलग-अलग पदों पर बहाली की जाती है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी कराता है, जो बहुत टफ होते हैं. इन्हीं पदों में से एक असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) की नौकरी है. 

 

चयन प्रक्रिया 

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है. सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर उनके वेतन में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों सीबीटी -1, सीबीटी -2, सीबीएटी और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है. इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही उम्मीदवारों का डिटेल मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. 

 

सैलरी स्ट्रक्चर

असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पद के लिए रेलवे की ओर से दिया जाने वाला सैलरी स्ट्रक्चर

बेसिक पे 35,400 रुपये

ग्रेड पे 2800 (ट्रेनिंग के दौरान)

रु. 4200 (ट्रेनिंग के बाद)

पे स्केल 5200 रुपये से 20,200 रुपये

लेवल 6

ग्रुप सी

ग्रॉस सैलरी एक्स क्लास शहर: 50,255 रुपये

वाई क्लास शहर: 47,242 रुपये

जेड श्रेणी शहर: 44,593 रुपये

इन-हैंड सैलरी एक्स क्लास शहर: 46,260 रुपये

वाई क्लास शहर: 43,320 रुपये

जेड क्लास सिटी: 40,580 रुपये

 

एएसएम को मिलने वाले भत्ते और लाभ


 

करियर ग्रोथ

असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के तौर पर व्यक्तियों के लिए करियर में ग्रोथ और प्रमोशन की अपार संभावनाएं होती हैं. आरआरबी का यह प्रतिष्ठित पद है, जो प्रगति और पुरस्कारों के विभिन्न अवसरों से जुड़ा होता है.

असिस्टेंट स्टेशन मास्टर

स्टेशन मास्टर

स्टेशन सुपरिटेंडेंट

असिस्टेंट ऑपरेशनल मैनेजर

डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर