Home Guard Bharti 2023: झारखंड होम गार्ड भर्ती के लिए फौरन कर दें आवेदन, कल तक का है समय
Home Guard Recruitment 2023: झारखंड में ग्रामीण और शहरी होम गार्ड्स के बंपर पदों पर भर्ती होनी है. होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने इस भर्ती के लिए 17 मार्च तक आवेदन मांगे है. यहां जानें आवेदन करने का आसान तरीका...
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: युवाओं के पास झारखंड में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर दें, वरना इतना अच्छा मौका आपके हाथ से निकल जाएगा. क्योंकि इसके लिए आपके पास केवल दो दिन बाकी हैं. अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Dhanbad.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस डेट तक करें अप्लाई
झारखंड में निकली होम गार्ड्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 17 मार्च 2023 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत होम गार्ड्स के कुल 1478 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए 638 पद और शहरी क्षेत्र के लिए 840 रिक्त पद हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रामीण क्षेत्र होम गार्ड - इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स से 7वीं पास की योग्यता मांगी है.
शहरी क्षेत्र होम गार्ड - इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए.
निर्धारित आयु सीमा
झारखंड में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देना होगा.
चयन प्रक्रिया
झारखंड होम गार्ड्स के पदों के लिए कैंडिडेट्स को चयन प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित राउंड से गुजरना होगा. इसके तहत शारीरिक परीक्षण, हिंदी परीक्षा और तकनीकी परीक्षा शामिल होगी.
यहां जानें आवेदन का तरीका
सबसे पहलेऑफिशियल लिंक Dhanbad.nic.in. पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज ओपन होगा, यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके पेज डाउनलोड करें.
इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.