Maitreyi College DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर के पदों पर वैकेंसी निकली है. दरअसल, डीयू के मैत्रेयी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख के पहले अप्लाई कर दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के बारे में डिटेल जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in और मैत्रेयी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट maitreyi.ac.in पर विजिट करें. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहें है. 


Maitreyi College Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल 
डीयू के मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 109 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


Maitreyi College Recruitment 2023: आवेदन की लास्ट डेट
मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2023 है.


Maitreyi College Recruitment 2023:एप्लीकेशन फीस
मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे कि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के भुगतान में छूट दी गई है. 


Maitreyi College Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.
इसके बाद कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें. 
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं