MP Vyapam (MPPEB): मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 5 पैरामेडिकल और नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, पुरुष स्टाफ नर्स, आयुर्वेद कंपाउंडर, फार्मासिस्ट, पैथोलॉजी तकनीशियन, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर, पंचकर्म सहायक, प्रयोगशाला सहायक / प्रयोगशाला सहायक और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. आप एमपी व्यापम (एमपीपीईबी) ग्रुप 5 भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के बारे में सभी डिटेल्स देख सकते हैं जिसमें अनुभव, चयन मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vacancy Details MP Vyapam (MPPEB) Group 5 Recruitment 2022
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी-194
पुरुष स्टाफ नर्स-445
पुरुष नर्स -36
फार्मासिस्ट ग्रेड- II-6
टेकनीशियन -29
आयुर्वेद कंपाउंडर-174
होम्योपैथी कंपाउंडर-3
यूनानी कंपाउंडर-37
स्टाफ नर्स-123
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) -28
फार्मासिस्ट (यूनानी)-2
पैथोलॉजी टेकनीशियन -1
लैब तकनीशियन -32
ओटी तकनीशियन -6
ऑडियो मेस्ट्रिस्ट-4
अल्कलॉइड तकनीशियन -7
एक्स-रे टेकनीशियन -4
भैषज्य कल्पक-1
रेडियोग्राफर-1
रिफ्रेशनिस्ट -3
पंचकर्म तकनीशियन-11
असिस्टेंट लैब टेकनीशियन -1
पंचकर्म सहायक (एम/पी)-43
लेबोरेटरी असिस्टेंट / लेब असिस्टेंट- 35
ड्रेसर -13
कंपाउंडर (आयुर्वेद)-2
कंपाउंडर (यूनानी)-3
डार्करूम अटेंडेंट-4


Educational Qualification
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी- उम्मीदवारों को साइंस / गणित के साथ हायर सेकेंडरी (10 + 2 सिस्टम) 12 वीं पास होना चाहिए।
संबंधित विज्ञान में दो साल का डिप्लोमा.
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता / अनुभव और अन्य डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.


Pay Level MP Vyapam (MPPEB) Group 5 Recruitment 2022
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी- 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
पुरुष स्टाफ नर्स- 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
पुरुष नर्स 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
फार्मासिस्ट ग्रेड- II के पद पर 5,200 से 20,200 रुपये महीना तक


How to Apply MP Vyapam (MPPEB) Group 5 Recruitment 2022
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट-https://www.mponline.gov.in/portal के माध्यम से 28 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर