MPPSC VAS Recruitment 2023: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने वेटरनरी साइंस से ग्रेजुएशन कर रखा हैं, वे सरकारी नौकरी की तैयारी कर लें. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अप्रैल 2023 से की जाएगी, जो 9 मई 2023 तक चलेगी. इसके लिए लिंक एक्टिव होने पर अभ्यर्थी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.


वैकेंसी डिटेल
भर्ती प्रक्रिया के जरिए एमपीपीएससी कुल 80 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसमें जनरल के लिए 22 पद, ओसीबी के लिए 21 पद, एससी के लिए 13 पद, एसटी के लिए 16 पद और EWS वर्ग के लिए 8 पद रिजर्व हैं. 


जानें कब से खुली रहेगी एडिट विंडो
वहीं अभ्यर्थी 17 अप्रैल से 11 मई 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क देना होगा, जो प्रति करेक्शन 50 रुपये है.


जरूरी योग्यता
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त से वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा  
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.


आवेदन शुल्क 
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के लिए 250 रुपये फीस निर्धारित है.


सिलेक्शन प्रोसेस
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर चयन प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिएआमंत्रित किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें.
अब संबंधित पद के लिए 'Apply' के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
आवेदन शुल्क जमा करके इसे सबमिट करना होगा.
इस तरह आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.