Dr. Sanjay Jaiswal on Waqf Board: पटना से सटे फतुहा के गोविंदपुर गांव से पिछले दिनों खबर आई थी कि वक्फ बोर्ड ने वहां कुछ संपत्तियों को अपना बता दिया है. इस खबर के आते ही खलबली मच गई. मामला कोर्ट में भी गया था.
Trending Photos
कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि राजधानी पटना के फतुहा इलाके के एक गांव गोविंदपुर की जमीन पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) ने दावा ठोक दिया है. अब भाजपा सांसद, जेपीसी सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) का कहना है कि सरकारी जमीन अपने नाम करवाने में असमर्थ होने पर वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी गई. गुरुवार को संजय जायसवाल फतुहा के गोविंदपुर गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से वक्फ के जमीन मसले पर चर्चा की.
READ ALSO: बेतिया राज की जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं! एक्शन में डीएम
संजय जायसवाल ने कहा, जिस संपत्ति के बारे में बात हो रही है, वह 1910 में हिंदुओं के नाम से अंकित है. खतियान में भी यह हिंदुओं की जमीन है. उसे वक्फ करा लिया गया है. संजय जायसवाल ने कहा कि सुन्नी बोर्ड के जिम्मेदार लोग इस गलती में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड कमिश्नर के चुनाव हारने पर इस तरह के तिकड़म आजमाए जा रहे हैं. बिहार सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजना चाहिए.
डॉ. संजय जायसवाल ने कहा, कई लोगों को तो यह भी पता नहीं कि उनकी संपत्ति वक्फ में डाल दी गई है. किसी की संपत्ति को अपनी संपत्ति घोषित करने के लिए जमीन मालिक को पता होना चाहिए. डॉ. जायसवाल ने कहा कि तमिलनाडु में एक मंदिर की जमीन को वक्फ का बता दिया गया है, जबकि वह इस्लाम की स्थापना से पहले का मंदिर है.
READ ALSO: बिहार को मिला 1170 करोड़, अभी तो ये पहली किस्त है, केंद्र ने खोल दिया खजाना
तेजस्वी यादव की आभार यात्रा को लेकर डॉ. संजय जायसवाल ने कहा, हम लोग भी विदेश जाते हैं. फिर घर याद आता है. तेजस्वी जी ने भी इधर काफी विदेश यात्राएं की हैं तो अब घर की याद आई होगी. डॉ. जायसवाल ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने खुद को पप्पू साबित कर दिया है. कांग्रेस के शासन में हम लोग एक सामान्य संसद के रूप में विदेश जाते थे तो एक शब्द भी कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोलते थे, लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.