OPSC AAE Recruitment 2022: क्या आप ऐसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अच्छी सैलरी हो, अच्छा काम हो और अच्छा रुतबा हो तो आपके लिए यह शानदार मौका है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने 102 असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (एएई) पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. भर्ती संबंधी नोटिकेशन भी जारी हो चुका है. वैकेंसी ओडिशा के एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स इम्पावरमेंट डिपार्टमें के ग्रुप बी के लिए है. अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 12 अगस्त 2022 तक अप्लाई कर दें. आवेदन ऑनलाइन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का रखें ध्यान


इस भर्ती के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. जैसे, इस वैकेंसी के लिए आवेदन की शुरुआत 12 जुलाई 2022 से हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी होनी चाहिए. यही नहीं, इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


ये होगा रिक्रूटमेंट प्रोसेस


वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में 200 मार्क्स के दो पेपर होंगे. एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. अगर मार्किंग की बात करें तो गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी. यानी आप गलत जवाब देते हैं तो हर गलती पर आपके 0.25 नंबर कटेंगे. इंटरव्यू 25 नंबरों का होगा.


इस तरह करें आवेदन


अगर आप इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.


  • सबसे पहले ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in को ओपन करें.

  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर दाईं ओर Apply Online का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिस पर भर्ती संबंधी जानकारियां होंगी.

  • राइट राइड में 2 ऑप्शन दिखेंगे, Registered User और New User.

  • आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके पहले अकाउंट बनाना है, इसके बाद अपनी डिटेल भरकर आवेदन जमा करना होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर