Northeast Frontier Railway (NFR) Recruitment 2022: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर), रेलवे भर्ती सेल 30 जून, 2022 को अलग अलग अपरेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म कर देगा. आवेदक समय सीमा समाप्त होने से पहले एनएफआर की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पात्रता और अन्य मानदंडों को पूरा करता है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5636 पद भरे जाएंगे. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदन की कोई फिजिकल कॉपी आरआरसी/यूनिट को भेजने की आवश्यकता नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी तारीखें


इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 30 मई को जारी किया गया था.
इन पर ऑनलाइन आवेदन 1 जून से शुरू हुए थे.
वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जून को रात 10 बजे खत्म हो जाएगी.


Sarkari Naukri: गृह मंत्रालय, टीईटी, Air Force समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट


Northeast Frontier Railway Recruitment 2022 Eligibility Criteria


उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा सिस्टम के तहत) पास होना चाहिए.
कैंडिडेट संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
उम्मीदवार, जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के रिजर्वेशन का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय एनेक्सचर- I के मुताबिक उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी केंद्र सरकार के प्रारूप पर अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.


सिलेक्शन तैयार की गई मेरिट लिस्ट (ट्रेड वाइज, यूनिट वाइज और कैटेगरी वाइज) के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स नीचे शेयर की गई आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जा सकते हैं.


Northeast Frontier Railway Recruitment 2022 Age Limit


उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल, 2022 को कम से कम 15 साल होनी चाहिए और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


एप्लीकेशन फीस


उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. फाइनल रूप सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड दिया जाएग. 


लाइव टीवी