Rajasthan Police Result 2022: राजस्थान पुलिस ने आखिरकार 13 से 16 मई 2022 और 02 जुलाई 2022 को कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2022 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. परिणाम के साथ, पुलिस ने राजस्थान पुलिस फाइनल आंसर की पीडीएफ को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है. उम्मीदवार राजस्थान पुलिस परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और जिलेवार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. पुलिस बोर्ड ने भर्ती के अगले राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की है जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मापन परीक्षण (पीएसटी) के लिए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 14 मई 2022 के पेपर के लीक होने के कारण, परीक्षा 02 जुलाई 2022 को फिर से आयोजित की गई थी. राजस्थान पुलिस परीक्षा 2022 में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए.


How to Download Rajasthan Police Result 2022?


  • कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Rajasthan Police Recruitment Result 2021 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.

  • अब  Rajasthan Police Result PDF डाउनलोड कर लें. 

  • इस लिस्ट में उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं जिन्हें अगले राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया है.



What is Rajasthan Police Physical Date?
परिणाम घोषित कर दिया गया है, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) शुरू करने की उम्मीद है.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की 2021 कैसे डाउनलोड करें?


  • सबसे पहले पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पुलिस.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • अब, वेबसाइट पर दिए गए फाइन आंसर की लिंक पर क्लिक करें.

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की 2021 डाउनलोड करें.

  • आंसर की का एक प्रिंट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर