Sarkari Naukri: इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए मांगे आवेदन, आयु सीमा 40 साल; ऐसे होगा सेलेक्शन
RPSC Food Safety Officer Recruitment: जिन अभ्यर्थियों द्वारा पहले में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें.
RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मेडिकल और हेल्थ सर्विस डिपार्डमेंट में फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक लिए जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट www.rspc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा.
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ की डिटेल भरनी होंगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने जरूरी हैं.
जिन अभ्यर्थियों द्वारा पहले में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें.
आनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र व परीक्षा फीस स्लिप की हार्डकॉपी का प्रिंट जरूर निकाल लें. वन टाइम रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन के संबध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आयोग की हेल्पडेस्क 1800-180-6127 तथा इन्क्वायरी पर फोन 0145-2635212/2635200 के माध्यम से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.
आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 साल तथा अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23 सितंबर 2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर