Trending GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.


सवाल- संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम क्या है? 
जवाब- संयुक्त राज्य अमेरिका में स्मिथ (Smith) सबसे आम सरनेम है.


सवाल- सूर्य के प्राचीन यूनानी देवता कौन थे? 
जवाब- सूर्य के प्राचीन यूनानी देवता अपोलो (Apollo) थे. 


सवाल- उस क्राइम बॉस का क्या नाम था जो 'Feared Chicago Outfit' का प्रमुख था? 
जवाब- शकागो आउटफिट का बॉस अल कैपोन (Al Capone) था.


सवाल- कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है? 
जवाब- स्कर्वी (Scurvy)रोग फैलता है. आपको बता दें कि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग होता है. अगर शरीर को पर्याप्त विटामिन सी नहीं मिलता है, तो यह कोलेजन का उत्पादन नहीं कर सकता है, जिससे शरीर के ऊतकों का टूटना होता है.


सवाल- सबसे ज्यादा अकादमी पुरस्कार किसने जीते हैं? 
जवाब- सबसे अधिक अकादमी पुरस्कार जितने वाले शख्स वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) हैं. अमेरिकी एनीमेशन आइकन ने अपने पूरे करियर में कुल 26 ऑस्कर जीते (चार मानद) थे. न को 59 बार प्रभावशाली ढंग से नामांकित किया गया था. उनके नाम एक व्यक्ति द्वारा सर्वाधिक अकादमी पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड है. सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म श्रेणी में उनका दबदबा रहा है.