UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी पीसीएस  2023 के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर है. दरअसल, यूपीपीएससी पीसीएस  2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (UPPSC PCS Notification 2023) जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल तक चलेगी.  कैंडिडेट्स संयुक्त सेवा परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां देखें इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...


महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी पीसीएस 2023 को रजिस्ट्रेशन के लिए 6 अप्रैल 2023 तक का समय दिया गया है. 
वहीं, कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस का भुगतान 3 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत कुल 173 पदों को भरा जाएगा.


निर्धारित आयु सीमा
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है. 
 
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री होनी चाहिए 


ये है सिलेक्शन प्रोसेस
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. रिटन एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.